प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का
डीएम ने किया शुभारंभ
Kanpur ।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह नेउर्सला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के तहत स्थापित यह केंद्र आम जनता को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने हेतु खोला गया है। इस केंद्र के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को सस्ती दवाओं की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि “प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र आम जनमानस को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने में एक मील का पत्थर साबित होगा। सरकार की यह पहल स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा कदम है।आम जनता को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाइयाँ उपलब्ध कराना।
स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना, विशेषकर गरीब और मध्यम वर्ग के लिए।
महंगी ब्रांडेड दवाइयों का विकल्प:
मार्केट में जो दवाइयाँ 150 रुपये में मिलती हैं, वही जेनरिक दवाइयाँ 30-40 रुपये में जनऔषधि केंद्रों पर आसानी से उपलब्ध होती हैं।
साथ ही जेनरिक और ब्रांडेड दवाइयों में सॉल्ट (औषधि का मूल घटक) एक ही होता है।यानी, चाहे दवा का नाम कुछ भी हो, गुणवत्ता और प्रभाव एक जैसा होता है।बड़ी कंपनियाँ ब्रांड नेम का उपयोग कर कीमतें बढ़ा देती हैं, लेकिन पेटेंट समाप्त होने पर कोई भी कंपनी वही दवा बना सकती है।
साथ हीकई कंपनियाँ एक ही फैक्ट्री से दवाइयाँ बनवाती है। एक ब्रांडेड नाम से और दूसरी जेनरिक नाम से जनपद में 17 स्थानों पर केंद्र खोले गए हैं। इससे अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा।सभी दवाओं की क्वालिटी कंट्रोल और क्वालिटी एश्योरेंस की प्रक्रिया सरकार द्वारा सुनिश्चित