Kanpur । अंकित राजपूत अब विश्व भर के क्रिकेटरों के बीच खेलेंगे चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रायल्स और लखनऊ की टीम से आइपीएल खेल चुके अंकित मार्च में नई पारी की शुरुआत करेंगे। उनका चयन कैरिबियन लीग में राजस्थान किंग्स की टीम में हुआ है।
तेज गेंदबाज के रूप में अंकित ने अपने कैरियर में 80 प्रथम श्रेणी मैच में 248, 50 लिस्ट ए मैच में 71 और 87 टी-20 मैच में 105 विकेट हासिल कर चुके हैं। पिछले दिनों उनके अचानक क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को झटका लगा था।
अंकित को दिग्गजों के बीच नीलामी में ए ग्रेड मिला। अब वे मार्च में होने वाली लीग में तेज गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे। वे आइसीसी से अप्रूव लीग में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज सहित कई देश के खिलाड़ियों के बीच खेलेंगे।
https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=5407&action=edit