Saturday, November 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : भूपेश अवस्थी और बेटे रोहित पर गैर-जमानती वारंट, क्राइम ब्रांच...

Kanpur : भूपेश अवस्थी और बेटे रोहित पर गैर-जमानती वारंट, क्राइम ब्रांच ने संभाला मोर्चा

महिला कारोबारी से मारपीट व लूट के आरोपी पिता-पुत्र फरार, कई ठिकानों पर पुलिस की दबिशें
Kanpur । साकेत नगर निवासी एक महिला कारोबारी से मारपीट और लूट के मामले में फंसे कर्मचारी नेता भूपेश अवस्थी और उनके अधिवक्ता पुत्र रोहित अवस्थी पर अब कानूनी शिकंजा कसने लगा है। अदालत से गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी होने के बाद पुलिस ने क्राइम ब्रांच को भी उनकी तलाश में लगा दिया है। लगातार दबिशों के बावजूद दोनों अब तक फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2011 में किदवई नगर थाने में दर्ज इस मुकदमे में भूपेश अवस्थी, उनके पुत्र रोहित अवस्थी, अखिलेश दुबे और अनुज निगम पर महिला कारोबारी से मारपीट, चेन तोड़ने और लूटपाट के गंभीर आरोप लगे थे। प्रारंभिक जांच में तत्कालीन जांच अधिकारी ने कुछ घंटों में ही फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी, लेकिन महिला की शिकायत पर अदालत ने पुनर्विवेचना के आदेश दिए थे।
जांच के दौरान दोनों आरोपियों को कई बार समन जारी कर पेश होने को कहा गया, परंतु वे अदालत में उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने अपने शपथपत्र में क्रमशः लखनऊ और दिल्ली में निवास करने का दावा किया, लेकिन उसके समर्थन में कोई दस्तावेज़ नहीं दे सके। कोर्ट ने इसे अस्वीकार करते हुए गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया।
कमिश्नरी पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीमों ने शहर सहित अन्य जिलों में भी दबिशें दी हैं, परंतु अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस का दावा है कि पिता-पुत्र की गिरफ्तारी निकट भविष्य में संभव है और उन्हें शीघ्र ही अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...