Kanpur। मोबाइल गुम होने की चिंता में डूबे लोगों के लिए दक्षिण जोन सर्विलांस टीम उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है। तकनीक और कड़ी मेहनत के दम पर टीम ने जनपद, गैर जनपद व अन्य राज्यों से कुल 75 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 22 लाख 32 हजार 700 रुपये आंकी गई है।

यह सराहनीय कार्रवाई पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त संयुक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन तथा पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) और अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) के निकट पर्यवेक्षण में की गई। विभिन्न तिथियों में मोबाइल गुम होने से जुड़े प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ने सर्विलांस सेल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
निर्देश मिलते ही दक्षिण जोन की सर्विलांस टीम सक्रिय हुई और तकनीकी विश्लेषण के जरिए मोबाइल फोन ट्रेस कर एक-एक कर बरामद किए। बरामद सभी मोबाइल उनके वास्तविक धारकों को सौंपे गए, जिससे लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ दिखाई दी।
सफल अभियान से उत्साहित पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ने सर्विलांस टीम के कार्य की सराहना करते हुए टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।इस सफलता के सूत्रधार रहे: उपनिरीक्षक अजय गंगवार (प्रभारी, सर्विलांस सेल दक्षिण जोन),कांस्टेबल अतुल यादव एवं कांस्टेबल अक्षय पवार।मोबाइल बरामदगी की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सही तकनीक और समर्पण से गुम हुई चीजें भी वापस पाई जा सकती हैं।


