Kanpur । ताइक्वांडो कमेटी के तत्वावधान में तीसरी इंटर स्कूल जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल
में शुरू हुई। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 22 विद्यालयों के 424 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित और दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा की प्रधानाचार्या जयंती मित्रा ने संयुक्त रूप से किया।
पहले दिन के परिणाम16 किग्रा. बालिका वर्ग में एलेन किड्स, मुखर्जी नगर के नीति शर्मा प्रथम रही। 18किग्रा. वर्ग में सीवी रमन स्कूल की राधा श्रेयाणी कुशवाहा प्रथम रही। 18 से 20 किग्रा. वर्ग में एलेन किड्स मुखर्जी नगर की कायरा त्रिवेदी प्रथम रही।
18 किग्रा. बालक वर्ग में लिटिल फोक स्कूल के त्रियांश नेमानी प्रथम रहे। 21 से 23 किग्रा. वर्ग में डीपीएस सर्वोदय नगर के वरुण पांडेय प्रथम रहे। पुमसे सबजूनियर बालिका वर्ग वाइट बेल्ट में दुर्गा प्रसाद स्कूल की श्रेया प्रजापति प्रथम रही।
इस अवसर पर कानपुर ताइक्वांडो कमेटी के संयुक्त सचिव सतीश कुमार, विद्यालय के हेड ऑफ डिपार्टमेंट गोविंदा, संदीप कुमार, हर्षित समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।