Tuesday, April 22, 2025
HomeखेलKanpur: स्टेट बास्केटबाल में एनईआर, यूपीपी और आरडीएसओ चमके

Kanpur: स्टेट बास्केटबाल में एनईआर, यूपीपी और आरडीएसओ चमके

Kanpur: 63वीं सीनियर उत्तर प्रदेश पुरुष बास्केटबाल चैम्पियनशिप में आठ मैच खेले गए। जिसमें वाराणसी, लखनऊ, यूपीपी, सीतापुर, एनईआर, गोरखपुर, आगरा और आरडीएसओ ने जीत हासिल की।

शुक्रवार को सीएचएस एजुकेशन सेंटर गुरुकुलम स्कूल में मुख्य अतिथि अपर श्रमायुक्त सौम्या पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर शिवराज शाह, पवन कुमार, ज्योति विज, सपना चौहान, वीरेंद्र विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

#Kanpur:
पहले मैच में वाराणसी ने आजमगढ़ को 65-58 से मात दी, तन्मय ने सबसे अधिक 23 अंक किए। दूसरे मैच में लखनऊ ने जौनपुर को 67-31 से हराया, इसमें शिवान ने 16 अंक किए। तीसरे मैच में साहेज के 8 अंक के दम पर यूपीपी ने झांसी को 54-25 से पराजित किया। चौथे मैच में बलवंत के 22 अंक की मदद से सीतापुर ने शामली को 70-55 हराया। पांचवें मैच में नार्थ ईस्ट रेलवे ने आरडीएसओ को 79-69 के अंतर से हराया, जीत में रिषभ ने 22 अंक किए। छठवें मैच में गोरखपुर ने हापुड़ को संघर्षपूर्ण मैच में 69-68 के पराजित किया, इसमें हापुड़ के हर्षित ने 26 अंक किए। सातवें मैच में आगरा ने सीतापुर को 52-22 से हराया, जीत में सर्वाधिक अंक 12 अंक केतन ने किए। आठवें मैच में पुलकित के 19 अंक के दम पर आरडीएसओ ने हाथरस को 61-49 के अंतर से पराजित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...