Kanpur: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त ओलंपिक रजि. की कलावती स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को नेशनल यूथ और ओलंपिक के बीच मैच खेला गया। जिसमें नेशनल यूथ की टीम ने ओलंपिक को 12 रन से पराजित किया।
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में नेशनल यूथ ने 35 ओवर में आठ विकेट पर 200 रन बनाए। इसमें वंश निगम ने 45, तुुषार पाल ने 38, वीरेंद्र प्रताप ने 31 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अर्जुन सिंह ने 4, निशांत गौर ने 3 को आउट किया। जवाब में ओलंपिक की पूरी टीम 34.3 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें शुभम चौधरी ने 84, आशीष ने 23 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में वीरेंद्र प्रताप ने 5 को आउट किया। श्रेष्ठ खेल के लिए वीरेंद्र प्रताप को 31 रन व 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। टूर्नामेंट में 19 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मैच रोवर्स बनाम केडीएमए के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 20 नवंबर को नेशनल यूथ बनाम कानपुर साउथ के बीच खेला जाएगा।