Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से संबद्ध काउण्टी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित पंद्रहवीं स्व. केएस सक्सेना स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें नेशनल यूथ टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए वाईएमसीसी क्लब को 48 रन से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
कानपुर साउथ मैदान में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल यूथ की टीम 29.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अरमान तिवारी ने 48 रन, रोहित कुमार गुप्ता ने 22 और सर्वेश दुबे ने 17 रन का योगदान दिया। वाईएमसीसी की ओर से रितेश यादव व आयुष तीन-तीन विकेट और वीर ने दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वाईएमसीसी की टीम नेशनल यूथ की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 26.5 ओवर में 81 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से उत्कर्ष तिवारी ने 17 रन बनाए, जबकि आयुष शुक्ला 28 रन बनाकर नाबाद रहे। तो गेंदबाजी में धनेश चौहान व दिव्यांशु पाण्डे ने तीन-तीन विकेट, अमित कुमार व सर्वेश दुबे ने दो-दो विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच सर्वेश दुबे को चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव राहुल सिंह ने दी।


