Kanpur। ।केसीए से आबद्ध वाईएमसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित मुक्ता मालवीय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को हुआ। इसमें नेशनल यूथ ने वाईएमसीसी को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती।किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में वाईएमसीसी ने 32 ओवर में छह विकेट पर 185 रन बनाए।
इसमें अभिषेक ने 43 रन व अफसर खान ने 42 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अनिमेश, अभिषेक राय ने दो-दो को आउट किया। जवाब में नेशनल यूथ ने 30.4 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अमन ठाकुर ने नाबाद 76 रन व वीरेंद्र प्रताप ने 43 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आदित्य नाथ, देवेंद्र सिंह, अभिषेक व अभय ने एक-एक को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच अमन ठाकुर को 76 रन और एक विकेट लेने के लिए दिया गया। यह जानकारी आयोजन सचिव मनीष मालवीय ने दी