Kanpur: केसीए से आबद्ध व वाईएमसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को नेशनल यूथ और सोनेट के बीच मैच हुआ। जिसमें नेशनल यूथ ने सोनेट को 28 रन से हराया।
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में नेशनल यूथ ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 168 रन बनाए। इसमें अमन ठाकुर ने 47 रन, तुषार पाल ने 45 रन व वीरेंद्र ने 34 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अव्यक्त पाण्डेय ने, आकाश कुमार, अभिषेक वर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में सोनेट क्लब की पूरी टीम 32.2 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई। हेमंत ने नाबाद 65 रन की पारी खेली, गेंदबाजी में अमन ठाकुर ने चार, अभिषेक राय ने तीन, हर्ष सोनकर व रोहित ने एक-एक को आउट कर मैच जीता। जीत में 47 रन और चार विकेट लेने वाले अमन ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। श्रेष्ठ बल्लेबाज हेमंत और श्रेष्ठ गेंदबाज अमन को चुना गया।