Kanpur: केसीए से आबद्ध स्पोर्टिंग यूनियन क्रिकेट की ओर से सत्यवीर गुप्ता स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में नेशनल क्लब ने काउंटी क्लब को 48 रन से हराकर फाइनल में जगह बनायी।
किदवईनगर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में नेशनल क्लब ने 35 ओवर में सात विकेट पर 262 रन बनाए। इसमें कुमार विनायक ने 87 रन व दिनेश ने 42 रन बनाए। गेंदबाजी में प्रिंयाशु पाल ने तीन, शरद ने दो को आउट किया। जवाब में काउंटी क्लब की पूरी टीम 35 ओवर में नौ विकेट पर 214 रन ही बना सकी। टीम से वंशल सिंह ने 66 रन व प्रिंशुल पाल ने 47 रन बनाए। विजयी टीम से आनंद तिवारी ने चार, सुनील कनौजिया ने तीन विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच कुमार विनायक सिंह को चुना गया। फाइनल मैच 13 दिसंबर को वाईएमसीसी और नेशनल क्लब के बीच सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा।