Kanpur: सीसामऊ उपचुनाव जीतने के बाद विधायक नसीम सोलंकी सोमवार को महराजगंज जेल में बंद अपने पति पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से मिलीं तो वह भावुक हो गई।
उनके साथ विधायक अमिताभ बाजपेई,हसन रूमी भी इरफान से मिले।
जेल प्रशासन ने विधायक अमिताभ ,रूमी और नसीम की मैनुअल के लिहाज से उनकी मुलाकात कराई।
पहली बार उनके लिए जेल का बड़ा गेट खोला गया। इरफान से उनकी सीधे मुलाकात कराई गई।
अभी तक जाली के पीछे खड़े होकर वह भेंट करती थीं। इरफान से मिलकर नसीम भावुक हो गईं।
इरफान ने सीसामऊ की जनता का शुक्रिया अदा किया।उनके साथ बेटी जारा और जाविया भी पिता से मिलने आई थीं।
विधायक नसीम सोलंकी और इरफान की 20 मिनट तक बातचीत हुई।
विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि पूर्व विधायक ने नवनियुक्त विधायक से क्षेत्र में बंद पड़े कामों को शुरू कराने के लिए कहा गया ।
https://parpanch.com/akhilesh-yadav-what-did-sambhal-say-on-violence/