Kanpur । नानचाकू खेल को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ ने मान्यता दे दी। बुधवार को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडे ने लखनऊ में हुए कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि नानचाकू खेल को उत्तर प्रदेश ही नही पूरे भारतवर्ष में पहुंचाएंगे।
कार्यक्रम में नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव व संस्थापक बाबुल वर्मा ने कहा कि मान्यता प्राप्त होने के बाद से यूपी से अब नानचाकू में भी बेहतर खिलाड़ी जिला, मंडल, राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किए जाएंगे।
इस मौके पर कानपुर ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, नानचाकू एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुरेश पुरी, महासचिव योगेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष शालिनी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।