गुरू नानक देव महाराज का प्रकाशोत्सव
Kanpur ।सिखों के प्रथम गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पूरी शानोशौकत और अदब के साथ नगर कीर्तन निकला।लाटूश रोड स्थित गुरूद्वारे से श्री गुरू सिंह सभा पदाधिकारियों के साथ डीएम ने हरी झंडी दिखाकर नगर कीर्तन को रवाना किया।गुरुद्वारा लाटूश रोड से निकले नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को एक खूबसूरत पालकी में विराजमान किया गया।

यहां पर सबसे पहले गुरु महाराज की सवारी को गॉर्ड आफ आनर दिया गया।नगर कीर्तन में तमाम सिख संगत और संगठनों ने आकर्षक झांकी का प्रदर्शन किया।इसके अलावा स्त्री सत्संग सभा पूरे रास्ते कीर्तन करते हुए चली,।
वहीं, दशमेष शस्त्र दल द्वारा साहस और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए युद्धकला गतका को जब दिखाया गया तो उनके हैरतअंगेज प्रदर्शन देखकर लोग आश्चर्यचकित हो उठे।इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बीच रंग बिरंगी पोशाकों में नजर आए।नगर कीर्तन का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया, पूरे रास्ते श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेकने एवं दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती रही।


