छात्र परिषद ने मार्च पास्ट कर बटोरी सराहना,
Kanpur। एन.एल.के. पब्लिक स्कूल, आज़ाद नगर में मंगलवार को छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र परिषद द्वारा किए गए प्रभावशाली मार्च पास्ट से हुई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।समारोह में रेड हाउस की कप्तान सिद्धि तिवारी एवं उपकप्तान गर्विता, ब्लू हाउस के कप्तान शिव एवं उपकप्तान त्रिशा गुप्ता, ग्रीन हाउस की कप्तान मान्या कश्यप एवं उपकप्तान राघवेंद्र, तथा येलो हाउस की कप्तान अन्यसा केसरवानी एवं उपकप्तान श्रुति प्रजापति को उनके पद की शपथ दिलाई गई।
साथ ही हेड गर्ल काव्या विश्वकर्मा, हेड बॉय तेजस गौतम, तथा स्पोर्ट्स कैप्टन प्रकृति को भी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई। सभी छात्र नेताओं को शपथ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पल्लवी चंद्रा द्वारा दिलाई गई।इस विशेष अवसर पर उपप्रधानाचार्या श्रीमती नेहा मल्होत्रा, श्रीमती मोना सब्बरवाल, विद्यालय कोऑर्डिनेटर यशी दीक्षित एवं ज्योति पांडेय, साथ ही विद्यालय एडमिन श्री आनंद कुमार तथा छात्रों के अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।