Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : संगीतमयी सुंदर कांड की प्रस्तुत ने भक्तों को मंत्र मुग्ध

Kanpur : संगीतमयी सुंदर कांड की प्रस्तुत ने भक्तों को मंत्र मुग्ध

सामाजिक ​हस्तियों को प्रदान​ किया गौरव सम्मान

Kanpur ।महाशिव काली माता मंदिर 80 फीट रोड में संगीतमय हनुमान चालीसा, सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। आयोजक पूर्व पार्षद आलोक दुबे ने बताया गया कि यहां पर हर मंगलवार केा हनुमान चालीसा का पाठ होता है, इसका एक साल बीतने पर मंगलवार को यहां पर वार्षिकोत्सव मनाया गया।

#kanpurअयोध्या से आए आचार्य योगेश जी महाराज ने संगीतमयी सुंदर कांड की प्रस्तुतियां देकर सभी को भक्तिभाव में भर दिया।इस मौके पर पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी और उनकी पत्नी को “राष्ट्रीय गौरव सम्मान”से सम्मानित किया गया।

वहीं “राष्ट्रीय शिक्षा गौरव सम्मान” प्रतिष्ठित शिक्षक रहे बृजमोहन सिंह को दिया गया,, इसके अलावा डॉ उमेश पालीवाल को “समाज गौरव सम्मान’, व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्र और सरदार गुरजिंदर सिंह को व्यवसायी गौरव सम्मान, डॉ ऋषि शुक्ला, डॉ राजन भार्गव डॉ गोविंद त्रिवेदी को चिकित्सा गौरव सम्मान प्रदान किया गया।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...