Kanpur ।उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर 13 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर पूरे प्रदेश के निकाय कर्मचारी ने काला फीता बांध कर सरकार का ध्यान आकर्षण किया।महासंघ के प्रदेश महामंत्री रमाकांत मिश्र ने बताया 13 सूत्री मांग पत्र को लेकर 9 अक्टूबर को जीपीओ पार्क लखनऊ में धरना के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
तत्पश्चात नगर विकास विभाग ने 16 अक्टूबर को महासंघ की मांगों पर वार्ता हेतु कर्मचारी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। श्री मिश्र ने बताया कि 6 बार वार्ता हुई अब विश्वास उठ गया है। इसलिए निकाय के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार का ध्यान आकर्षण कराया है और 16 अक्टूबर को सार्थक निर्णय ना होने की दशा में 10 नवंबर 2025 के बाद अनिश्चितकालीन कार्यबंदी करने पर विवस होना पड़ेगा।
प्रमुख मांगे अकेंद्रियत सेवानियमावली का प्रख्यापन न किया जाना, दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ एवं संविदा कर्मचारियों का विनियमतीकरण न किया जाना, कैशलेस इलाज की सुविधा न दिया जाना, 74 वा संशोधन संविधान लागू न किया जाना, राज्य कर्मचारियों के समान वेतन भत्ते ना दिया जाना, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन वृद्धि, सेवा सुरक्षा, इपीएफ, ईएसआई की नई दर को लागू न किया जाना, वेतन विसंगतियां दूर न किया जाना, पुरानी पेंशन बहाली ना किया जाना आदि 13 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर पूरे प्रदेश का निकाय कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कर अपने सीट पर बैठकर काम किया और सरकार का ध्यान आकर्षण भी कराया है। इस दौरान वार्ड ऑफिसों एवं जोन कार्यालयों में भी कर्मचारियों ने काला फीता बांध कर विरोध प्रकट किया जिसमें मुख्य रूप से देवीदीन भाऊ, नीलू निगम, संजय हजारिया, रामगोपाल चौधरी, मुन्नी लाल, दिलीप तांबे, सुनील निगम, राहुल हजारिया पंकज शुक्ला, पप्पू गुप्ता आदि लोग थे।