Kanpur ।चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन नगर निगम, विकास प्राधिकरण, जलकल विभाग के तत्वाधान में 13 सूत्रीय मांग को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जब तक आउट सोर्सिंग, अचयनित संविदा, कर्मचारी परमानेन्ट नहीं होते तब तक अचयनित, आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को संविदा कर्मचारियों के भॉति 25000/- वेतन देने, आउट सोर्सिंग, संविदा अचयनित, संविदा कर्मचारियों के मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को नौकरी दी जाय, समस्त कर्मचारौिं को 5 तारीख तक वेतन वितरण करने, महिला सफाई कर्मचारी की डियूटी पर शिथिलता बर्तने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्त तिथि के दिन ही सम्पूर्ण भुगतान दिये जाने, ए०सी०पी० पात्र कर्मचारियों को शीघ्र ही भुगतान करने, की मांग की।
प्रदर्शन मेंकिशन लाल सुदर्शन, जितेन्द्र सिंह, धीरज बाल्मीकि, उस्मान अली, राम प्रकाश, सुरेश गहरवार, विमल भारती, छोटा पप्पू, सुजीत कुमार, विजय आनन्द हठी, अनिल बाल्मीकि, महेन्द्र पाल, बृजभान, राम बाबू, तारा चन्द्र, अनिल नायक, भगवान दीन, कुक्कू, जगदीश बक्शी, विजय रघुवंशी रेहान, रवि हठी, शिव वरन संजय वैरीशाल, आनन्द हजारिया रोमी खोटे, रत्नाकर दया, राम जी, हीरो, मुकेश बाल्मीकि, भाऊ, राज कुमार असरेठ, प्रदीप जायसवाल, जयकरन सागर राजेश जवाहर आदि शामिल रहे।