Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : नगर आयुक्त ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण

Kanpur : नगर आयुक्त ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण

Kanpur।नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने जाना गांव स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया गया कि वर्तमान में *गौशाला में कुल 5346 गोवंश हैं। इन गोवंशों के आहार हेतु 10838 कुंतल भूसा भंडारित है, प्रतिदिन 430 कुंतल हरा चारा गौशाला में आता है तथा 40 कुंतल चुनी/चोकर भी उपलब्ध है।

#kanpur

गौशाला में गोवंशों के लिए स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था है एवं जल निकासी प्रणाली सुचारु रूप से संचालित हो रही है।वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए गौशाला में *09 बड़े शेड बनाए गए हैं ताकि बरसात के दौरान गोवंशों को सुरक्षित आश्रय मिल सके। अब तक 5220 गोवंशों* की टैगिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है और एचएस टीकाकरण का कार्य अगले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

गौशाला की समुचित देखरेख हेतु 45 कर्मचारी तथा 09 सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। साथ ही 08 स्थानों पर ग्रीन बेल्ट विकास कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि गौशाला परिसर में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं, सफाई व्यवस्था संतोषजनक है और गोबर उठाने का कार्य भी प्रगति पर है।

 

 

 

 

 

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि गौशाला परिसर में मॉडल ABC सेंटर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जो वर्तमान में कुशलता से संचालित हो रहा है। सेंटर में प्रतिदिन लगभग 30 कुत्तों की नसबंदी की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जिसमें 2 वेटनरी सर्जन एवं संपूर्ण ABC टीम तैनात है।निरीक्षण के निष्कर्ष रूप में *नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि कान्हा गौशाला में जो भी कार्य शेष हैं, उन्हें प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए एवं इसे एक आधुनिक गौशाला के रूप में संरक्षित* रखा जाए।निरीक्षण के समय डॉ. आर.के. निरंजन (मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी), डॉ. शिल्पा (पशु चिकित्सा अधिकारी) तथा अन्य निगम अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...