Kanpur। केसीए की वुमंस टैलेंट हंट क्रिकेट लीग में शुक्रवार को केसीए ग्रीन एकादश ने केसीए येलो
एकादश को पांच विकेट से पराजित किया। जीत में माही राजपूत ने पचास रन की पारी खेली। राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मुकाबले में केसीए येलो एकादश ने 35 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाए।
टीम से आयुषी सिंह ने 33 रन, कप्तान एकता सिंह ने 31 रन व सोती ठाकुर ने 21 रन बनाए, तो गेंदबाजी में वृतिका सिंह, नंदिनी सिंह व वैष्णवी राय ने एक-एक विकेट चटकाया। जवाब में केसीए ग्रीन एकादश ने 27.1 ओवर में पांच विकेट पर 149 रन बनाकर मैच
जीता।
जीत में माही राजपूत ने नाबाद 75 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली व सिमरन भाटी व श्वेता वर्मा ने क्रमश: 24 व 20 रन बनाए, तो गेंदबाजी में निशिता गंगवार ने तीन, सिद्दी सिंह राजावत ने दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब माही
राजपूत को दिया गया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


