Kanpur। ग्रीनपार्क स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को बैडमिंटन, भारोत्तोलन,
जूडो, फुटबॉल की प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें क्रिकेट प्रतियोगिता में किदवईनगर की टीम विजेता रही, जबकि अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त कानपुर नगर रघुवीर लाल, सांसद रमेश अवस्थी, अपर जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।दूसरे दिन के विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल समेत अन्य कोच मौजूद रहे।

दूसरे दिन के परिणाम : जूडो सबजूनियर बालक वर्ग में सौरभ, मो. असद, कृष्णा, विष्णु किशोर, साहिल ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर वर्ग में सौरभ शर्मा, निखिल भारद्वाज, सूर्यांश सिंह, प्रियांशु यादव ने स्वर्ण पदक और सीनियर वर्ग में समर्थ शुक्ला, रुद्र प्रताप सिंह, प्रतीक भदौरिया, अनिकेत सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।जूडो सबजूनियर बालिका वर्ग में आराध्या शर्मा, अविका, गौरी, अनुभवी, पायल विश्वकर्मा ने स्वर्ण पदक जीता।

जूनियर वर्ग में प्रियांशी दुबे, रितिका, मानसी, स्नेहा पाण्डेय, आराध्या सिंह ने स्वर्ण पदक और सीनियर वर्ग में सोनाली भारद्वाज, रेनू, मोनिका सिंह, आरती सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।भारोत्तोलन के यूथ वर्ग बालक में यश त्रिपाठी, उत्कर्ष, विशाल, वैभव पाल, प्रिंस यादव,हर्ष तिवारी, रजत यादव ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर वर्ग में अमन यादव, यश त्रिपाठी ने स्वर्ण पदक जीता। सीनियर वर्ग में अंश शुक्ला व यश कोकारा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

यूथ वर्ग बालिका में प्राची, जूनियर वर्ग में काजल राजपूत, सीनियर वर्ग में रिति कनौजिया और सना ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।बैडमिंटन बालक अंडर-17 में कार्तिक शुक्ला विजेता, अंडर-19 में गणेश यादव और पुरुष वर्ग में समीर ने स्वर्ण पदक जीते।
क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रीनपार्क मैदान पर खेले गए मैच में किदवईनगर ने 20 ओवर में छह विकेट पर 155 रन बनाए। टीम से तनीश ने 68 व मयंक पाल ने 22 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रियांशु ने तीन विकेट झटके। जवाब में आर्यनगर की पूरी टीम 20 ओवर में दो विकेट पर 154 रन ही बना सकी। टीम से रामजी यादव ने 57 रन व अनुज ने 44 रन बनाए, तो गेंदबाजी में
रुद्रेश्वर पाल ने एक विकेट अपने नाम किया। यह मैच किदवईनगर की टीम ने एक रन से अपने
नाम किया।


