Sunday, October 26, 2025
HomeकानपुरKanpur : सांसद ने घाटों और नहरों की सफाई के लिए लगाई...

Kanpur : सांसद ने घाटों और नहरों की सफाई के लिए लगाई अधिकारियों की क्लास

नगर निगम, सिंचाई विभाग और बीएसएनएल के साथ संयुक्त बैठक कर सांसद ने दी सख्त हिदायत- लापरवाही नही होगी बर्दाश्त 

Kanpur । छठ पूजा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बीती गुरुवार और शुक्रवार को लगातार दो दिन नहरों का निरीक्षण करने के बाद शनिवार को सांसद रमेश अवस्थी ने नगर निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य छठ घाटों और नहरों की सफाई के साथ-साथ नहरों के जल की शुद्धता को सुनिश्चित करना था।

सांसद ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी विभाग अपनी जिम्मेदारी से न भागे और जनता को स्वच्छ व सुरक्षित घाट उपलब्ध कराए जाएं। ऐसे में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी ।बैठक में सांसद रमेश अवस्थी ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अब लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, “अधिकारी जनता की समस्याओं को अपनी व्यक्तिगत समस्या समझकर उनका समाधान करें।

नगर की प्रत्येक जनता स्वयं सांसद रमेश अवस्थी है, उन्होंने कहा मैं सांसद जनता के वोट से बना हूँ, और अगर वही जनता समस्या झेलेगी तो मेरा सांसद होने का कोई अर्थ नही है । आगे उन्होंने अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि अब अगर कोई भी विभाग का जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी दूसरे पर डालने की कोशिश करेगा, तो उसकी जवाबदेही तय की जाएगी।”

सांसद ने जोर देकर कहा कि कानपुर के हर घाट और नहर को स्वच्छ और सौंदर्यपूर्ण बनाना उनकी प्राथमिकता है, ताकि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो।सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” विजन को दोहराते हुए कहा कि कानपुर को स्वच्छता के मामले में देश में उच्च स्थान प्राप्त करना चाहिए।

उन्होंने विशेष रूप से सचान नहर और CTI नहर की सफाई और जल शुद्धता पर ध्यान देने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि इन नहरों का पानी भविष्य में छठ पूजा के लिए पूरी तरह शुद्ध और सुरक्षित होना चाहिए, ताकि श्रद्धालु बिना किसी चिंता के पूजा-अर्चना कर सकें।

छठ पूजा के लिए श्रद्धालुओं को मिलेगा स्वच्छ और सुरक्षित माहौल
छठ पूजा के लिए कानपुर में तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। सांसद के निर्देशों के बाद अधिकारियों ने घाटों और नहरों की सफाई के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने सांसद के इस प्रयास की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस बार छठ पूजा का आयोजन स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल में होगा।

सांसद ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने और नियमित निगरानी के लिए भी कहा है, ताकि कानपुर स्वच्छता के मामले में एक मिसाल बन सके। बचा हुआ कार्य छठपूजा के बाद से युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...