Kanpur । भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश अवस्थी ने मुंबई प्रवास के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच कानपुर के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
सांसद रमेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री फडणवीस को अवगत कराया कि कानपुर कभी अपनी औद्योगिक पहचान के कारण “ईस्ट ऑफ मैनचेस्टर” के नाम से प्रसिद्ध था। उन्होंने बताया कि यह नगरी न केवल धुआँ उगलती चिमनियों और उद्योगों की बदौलत देशभर में जानी जाती थी, बल्कि क्रांतिकारियों की धरती भी रही है।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानपुर के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। यही कारण है कि कानपुर एक बार फिर से औद्योगिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अपनी ऐतिहासिक पहचान की ओर तेजी से अग्रसर है।
इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कानपुर आने का आमंत्रण भी दिया। आमंत्रण स्वीकार करते हुए श्री फडणवीस ने आश्वस्त किया कि वह बहुत जल्द कानपुर का दौरा करेंगे और यहां के विकास कार्यों को भी नजदीक से देखेंगे।