Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : सांसद रमेश अवस्थी ने 40 टीबी मरीजों को लिया गोद,

Kanpur : सांसद रमेश अवस्थी ने 40 टीबी मरीजों को लिया गोद,

Kanpur । टीबी मुक्त भारत अभियान के तहतजागरूकता और सहायता की मुहिम तेज हो गई है। सोमवार को टीबी अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद रमेश अवस्थी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने टीबी मरीजों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें सहायता प्रदान की। इस दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने 40 टीबी मरीजों को गोद लिया और मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए पोटली वितरित की गई।

#kanpur

ताकि उनकी उचित डाइट सुनिश्चित हो और शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिले।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में वर्तमान में 19,625 टीबी मरीज हैं, जिनमें से 14,000 मरीजों को पोटली वितरित की जानी है। सीएमओ ने बताया कि अब तक 12,000 मरीजों को पोटली प्रदान की जा चुकी है, और सोमवार को 40 और मरीजों को पोटली वितरित की गई।

सांसद रमेश अवस्थी ने कहा, “प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। आज मरीजों को डाइट पोटली वितरित की गई और उन्हें जागरूक किया गया ताकि वे अपनी बीमारी को छिपाएं नहीं और समय पर अस्पताल पहुंचकर इलाज कराएं।” उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान के तहत मरीजों को न केवल इलाज, बल्कि सामाजिक और पोषण संबंधी सहायता भी प्रदान की जा रही है।

ताकि टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल किया जा सके।यह पहल न केवल मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने में भी कारगर साबित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...