Kanpur । युवा कल्याण विभाग व शासन के संयुक्त तत्वावधान में सांसद-विधायक खेल महोत्सव का आयोजन 22 से 24 दिसंबर तक किया जाएगा। इस महोत्सव में कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबाल, फुटबॉल, जूडो, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स, खो-खो, रस्साकशी, शतरंज व क्रिकेट की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
इस प्रतियोगिता के तहत गोविंद नगर विधानसभा के तहत 22 दिसंबर को ग्रीनपार्क स्टेडियम में खो-खो, रस्साकशी, शतरंज व एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 23 दिसंबर को कबड्डी, क्रिकेट, कुश्ती, बैडमिंटन, जूडो, भारोत्तोलन रव फुटबॉल की स्पर्धाएं होंगी।
24 दिसंबर को वॉलीबाल, क्रिकेट व रस्साकशी के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, साथ ही समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह ग्रीनपार्क ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव की सभी प्रतियोगिताएं सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में पुरुष व महिला वर्गों के लिए होंगी। आयोजन की जिम्मेदारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद को सौंपी गई है।


