Kanpur। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में कैंट विधानसभा क्षेत्र में सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का
समापन शुक्रवार को हुआ। अंतिम दिन शतरंज प्रतियोगिता का कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय में हुई। जबकि बैडमिंटन प्रतियोगिता और भारोत्तोलन प्रतियोगिता ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेली गईं।
शतरंज प्रतियोगिता के परिणाम–अंडर-14 वर्ग में सिद्धार्थ प्रथम, आयुष द्वितीय, आराध्या शर्मा तृतीय रहीं। अंडर-17 बालक वर्ग में करण वर्मा प्रथम, प्रखर शर्मा द्वितीय रहे। अंडर-17 बालिका वर्ग में मान्या पांडे
प्रथम, मन्नत द्वितीय रहीं। अंडर-19 बालक वर्ग में पवन सिंह यादव प्रथम, श्रीनिवास द्वितीय रहे।
वहीं, बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-19 बालक वर्ग में आयुष प्रथम, ध्रुव द्वितीय, आयुष राजपूत तृतीय रहे। तो अंडर-19 बालिका वर्ग में शिवांशी प्रथम, अन्या द्वितीय रहीं। अंडर-17 बालक वर्ग में जगत प्रथम, सार्थक द्वितीय रहे। भारोत्तोलन प्रतियोगिता के अंडर-17 बालक वर्ग में अनमोल प्रथम, पक्सल द्वितीय, अनंत तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में आयुष श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर रहे।
अब सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का अगला चरण आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। युवा कल्याण विभाग की अधिकारी आरती
जायसवाल ने प्रतिभागियों से सांसद पोर्टल और युवा साथी पोर्टल पर अनिवार्य रूप सेपंजीकरण कराने की अपील की है।


