करीब दो लाख राहगीरों को मिली राहत
Kanpur ।जयपुरिया ओवरब्रिज का सोमवार को विधिवत शुभारंभ किया गया।यहां पर गाजे बाजे के बीच सांसद रमेश अवस्थी ने भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह भदौरिया के साथ रिबन काटा सांसद ने बताया कि 990 मीटर इस ओवरब्रिज को बनाने में 60 करोड़ की लागत आयी है।ओवरब्रिज शुरू होने से करीब दो लाख जनता को बड़ी राहत मिली है।
खासतौर पर कैंट एरिया में पड़ने वाले स्कूलों के बच्चों को अब रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की वजह से यहां पर लगने वाले जाम से नहीं जूझना होगा।सांसद ने बताया कि इसका विधिवत उद्घाटन आने वाले समय में मुख्यमंत्री करेंगे।
क्योंकि उस समय वह शहर से जुड़ी अन्य योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।ओवरब्रिज के शुभारंभ के मौके पर पूर्व मंत्री बालचंद्र मिश्र, उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित,दीपू पांडे, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया,कमलावती सिंह,अनिता गुप्ता प्रमोद त्रिपाठी,अनूप अवस्थी,अनुराग शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।


