Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : सीएसए और एमएसएमई के मध्य समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर

Kanpur : सीएसए और एमएसएमई के मध्य समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर

Kanpur ।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर और सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम के मध्य आज मार्स हाल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यक्रम में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।

#kanpur

इस अवसर पर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथउपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इस समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर से विश्वविद्यालय के पास आउट कृषि छात्र अपना स्वयं का नवोन्मेषी व्यवसाय विकसित कर सकेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

डॉ सिंह ने कहा कि इस समझौता द्वारा कृषि आधारित उद्यमिता सहित अन्य विषयों पर वेबीनार और कार्यशालाओं के माध्यम से वैश्विक बाजार में विशेषज्ञता के आदान-प्रदान जिसमें प्रौद्योगिकी और डिजिटल व्यापार, हरित अर्थव्यवस्था तथा छोटे व्यवसाय को सुविधाजनक बनाया जाएगा।तथा कृषि क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा एवं विकसित करने हेतु नए आयाम स्थापित होंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 21 से 40 वर्ष के युवाओं को 5 लाख तक का ब्याज मुक्त, गारंटी मुक्त एवं 10% अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।यह समझौता विश्वविद्यालय एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश के मध्य हुआ।इस अवसर पर एमएसएमई,खादी, ग्रामोद्योग, रेशम एवं वस्त्र मंत्री श्री राकेश सचान, उद्योग निदेशालय के आयुक्त एवं निदेशक के. विजयेंद्र पांडियन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...