Kanpur ।कानपुर सुपर प्रीमियर लीग सीजन-17 कापोरेट कप में रविवार को चार मुकाबले खेले गए। राम लखन भट्ट मैदान पर पहले मैच में कानपुर हीरोज ने 25 ओवर में पांच विकेट पर 298 रन बनाए।
जवाब में कानपुर शमशेर्स की टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 176 रन ही बना सकी और कानपुर हीरोज ने 122 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच मृत्युंजय को चुना गया। राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर दूसरे मैच में सुविधा ट्रैवर्ल्स ने 24.1 ओवर में 160 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियन ब्लूज ने 21.1 ओवर में चार विकेट पर 161 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीता ।
प्लेयर ऑफ द मैच सतीश बने। एसटीआई बंथर मैदान पर तीसरे मैच में कानपुर क्रिकेटर्स ने 24.1 ओवर में 184 रन बनाए। जवाब में शाइनिंग स्टार ने 16 ओवर में 1 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच नौ विकेट से अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच आलोक को चुना गया।
चंद्रा क्रिकेट एकेडमी मैदान पर चौथे मैच में जेहरा इलेवन ने 25 ओवर में पांच विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में कानपुर स्ट्राइकर्स की पूरी टीम 21.4 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गई और जेहरा इलेवन ने 120 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच मो.तल्हा को चुना
गया।