गुरुवार को स्टेडियम पहुंचकर तैयार हो रही विकेटों का किया मुआयना।
भारत-आस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए तीन पिच के अलावा दो स्ट्रिप व छह अभ्यास विकेट बनेंगी
30 सितम्बर को खेला जायेगा तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला
Kanpur । भारत और आस्ट्रेलिया ए के बीच 30 सितम्बर से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिचों को तैयार करने की जिम्मेदारी बीसीसीआई ने मोहाली के पिच क्यूरेटर राकेश कुमार को सौंपी है। बीसीसीआई के लेवल-1 के पिच क्यूरेटर राकेश कुमार ने बुधवार को ग्रीन पार्क पहुंच कर तैयार की जा रही पिचों का जायजा लिया।
ग्रीन पार्क में मौजूद बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने राकेश कुमार को यहां मैच के लिए बनायी जा रही तीन पिचों के बारे में अवगत कराया। जिसके बाद उन्होंने ग्राउड्समैन कल्लू से कुछ यंत्र मंगवाकर पिच की नमी को परखा। लोकल क्यूरेटर शिव कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि इस बार यहां आगामी सीरीज के लिए तीन, पांच व सात नम्बर की पिच को तैयार किया जा रहा है। काली मिट्टी से बनी इस पिच के व्यव्हारिक्ता व नमी को परखने के लिए राकेश गुरुवार से इन्हें अपने हिसाब से तैयार करने का काम करेंगे।
गौरतलब है कि ग्रीन पार्क में मौजूद 9 पिचों में मुख्यतः चार व पांच नम्बर की पिच को ही अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान प्रयोग किया जाता रहा है। जिसका मुख्य कारण कैमरा स्टेण्ड से होने वाले प्रसारण का था। चूकि इस बार मैच का लाइव प्रसारण नहीं है इसलिए नयी पिचों को भी आजमाया जा रहा है। ग्रीन पार्क में 30 सितम्बर को पहला, तीन अक्टूबर को दूसरा तथा पांच अक्टूबर को तीसरा व आखिरी वनडे मैच खेला जायेगा।
दोनों टीमें 27 सितम्बर को शहर आ रही है। पहले वनडे से पूर्व 28 व 29 को टीमों का अभ्यास सत्र है। वहीं दूसरे व तीसरे वनडे से पहले दोनों टीमें एक-एक दिन का अभ्यास करेंगी। इसके लिए स्टेडियम के दोनों छोर पर तीन-तीन प्रैक्टिस विकेट तैयार हो रही है। वहीं गेंदबाजों को मुख्य विकेट के व्यव्हार को परखने के लिए दो प्रैक्टिस विकेट भी बनायी जायेंगी।