Wednesday, July 30, 2025
HomeकानपुरKanpur : मोदी ने ‘मन की बात’ में किया बुंदेलखंड के ऐतिहासिक...

Kanpur : मोदी ने ‘मन की बात’ में किया बुंदेलखंड के ऐतिहासिक किलों का उल्लेख,

Kanpur ।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी एवं अन्य माध्यमों के जरिए प्रसारित होने वाले मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों की विशेष चर्चा की।

#kanpur

प्रधानमंत्री ने बांदा जिले में स्थित कालिंजर किले का उल्लेख करते हुए कहा कि यह किला भारतीय इतिहास का गौरवशाली अध्याय है। उन्होंने बताया कि महमूद गजनवी जैसे आक्रांता ने इस किले पर कई बार हमला किया, लेकिन हर बार उसे असफलता ही हाथ लगी।
उन्होंने कहा कि “बुंदेलखंड में ऐसे अनेक किले हैं जो हमारी संस्कृति, शौर्य और आत्मगौरव के प्रतीक हैं – ग्वालियर, झांसी, दतिया, अजयगढ़, गढ़कुंडार और चँदेरी जैसे किलों की दीवारें न सिर्फ स्थापत्य का अद्भुत उदाहरण हैं, बल्कि वे भारतीय स्वाभिमान की जीवंत गाथाएं भी हैं।

#kanpur

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे इन किलों की यात्रा करें, अपने इतिहास को जानें और उसमें गर्व का अनुभव करें। उन्होंने कहा कि ये किले केवल ईंट और पत्थरों का ढांचा नहीं, बल्कि यह संस्कार, स्वाभिमान और संस्कृति की पहचान हैं, जो आज भी अपनी ऊंची-ऊंची दीवारों से हमें प्रेरणा दे रहे हैं।अंत में प्रधानमंत्री ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे पर्यटन, संस्कृति और इतिहास के प्रति जागरूकता को बढ़ाएं और भारत की समृद्ध विरासत को आत्मसात करें।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह ने महाराजपुर विधानसभा के बूथ संख्या 84 हंसपुरम में एवं उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने गोविंद नगर विधानसभा के बूथ संख्या 9 में और महापौर प्रमिला पांडे ने पार्षद नीरज बाजपेई के साथ गोविंद नगर विधान सभा के पांडु नगर स्थित सोसाइटी धर्मशाला में मन की बात कार्यक्रम को सुना ।देर शाम क्षेत्रीय मुख्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने समीक्षा बैठक करी जिसमें क्षेत्रीय टोली के सदस्य मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

बैठक में क्षेत्रीय टोली ने जानकारी दी कि मन की बात सुनने के उपरांत सभी बूथों पर एक पेड़ मां के नाम भी लगाया गया । मन की बात के क्षेत्रीय संयोजक अनूप अवस्थी ने बताया कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में लगभग 18885 बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया ।

 

 

 

 

 

 

 

समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी सुनील तिवारी, पवन पांडे ,आलोक शुक्ला शोभा श्रीवास्तव जितेंद्र सचान ,पंकज गुप्ता ,हरिओम भदौरिया आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...