Kanpur । डॉ. नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल की स्मृति में गोल्ड कप कैशमनी टूर्नामेंट में मंगलवार को जीटीबी वॉरियर्स और विहान इलेवन के बीच मैच खेला गया। इसमें विहान इलेवन ने दस विकेट से जीत दर्ज की।
फूलबागस्थित डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में जीटीबी वॉरियर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट हुई। इसमें दिनेश ने 27 व मुस्ताक ने 21 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अतुल, शाहरुख व मो. गाजी ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में विहान इलेवन ने 13.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 134 रन बनाकर मैच जीता। जीत में राहुल तिवारी ने 70 व मो. गाजी ने 57 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच मो. गाजी को चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी।