Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य शिविर का एमएलसी अरुण पाठक...

Kanpur : सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य शिविर का एमएलसी अरुण पाठक ने किया शुभारंभ

Kanpur । ट्रांसपोर्ट नगर में एके गर्ल्स इण्टर कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में मुंशीपुरवा, बाबूपुरवा, सुक्खपुरवा मलिन बस्तियों के लोगों ने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया। जिसमे 453 लोगों ने अपनी जांच करवाई। जिसमे 104 मरीजों की आंख की जांच हुई, जिस पर 45 मरीज मोतियाबिंद के मिले।स्वास्थ्य शिविर का एमएलसी अरुण पाठक ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक परामर्श दिए। शिविर का उद्वेश्य क्षेत्रीय लोगों को एक ही स्थान पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना रहा।

इस अवसर एमएलसी अरुण पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत है और इस प्रकार के शिविर जनता को लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने लोगो से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समय समय पर जांच करवाने का आह्वाहन भी किया।इस मौके पर प्रदीप गुप्ता, रमेश सिंधवानी, आकांक्षा अग्रवाल, शांता बाजपेई, रमा गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...