Monday, September 1, 2025
HomeकानपुरKanpur : एमएलसी अरुण पाठक ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को बांटी...

Kanpur : एमएलसी अरुण पाठक ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को बांटी सुरक्षा उपकरण किट

Kanpur ।शुक्रवार को 33/11 के0वी उपकेन्द्र फजलगंज में विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक के द्वारा विद्युत लाइनों के संरक्षण कार्य हेतु कर्मचारियों की सुरक्षा/कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु सुरक्षा किट का वितरण किया गया ।

#kanpur

जिसमें रेडियम जैकेट,हेलमेट के साथ सेंसर और टॉर्च,इलेक्ट्रिक सेफ्टी शूज,सेफ्टी बेल्ट एवं हार्नेस, रबर हैंड ग्लव्स 11 के0वी0 एवं 33 के0वी0 सहित टूल किट आदि सुरक्षा उपकरण पाकर लाईनमैनो के चहरे खिल उठे उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऊर्जा मंत्री ए0के शर्मा एवं विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक का आभार प्रकट किया।

 

जिस पर एमएलसी अरुण पाठक ने कहा जन सुरक्षा हमारी सरकार की मोदी जी योगी की प्रथम प्राथमिकता हैइस मौके राकेश वाष्णेय,(निदेशक वाणिज्य केस्को), पी0के0 सिंह mmnñअधीक्षण अभियंता, तकनीकी केस्को, कानपुर) प्रभव हरित (अधिशासी अभियंता, पी0पी0 केस्को,) श्रीकांत रंगीला( अधिशासी अभियंता,स्टोर, केस्को)सुनील कुमार(अधिशासी अभियंता, द्वितीय, एड एल.टी. नेटवर्क सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...