Tuesday, October 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : मिशन शक्ति: एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनी कक्षा 8 की...

Kanpur : मिशन शक्ति: एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनी कक्षा 8 की छात्रा पलक,एमडीएम सहित जांचे अभिलेख

छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से और समय से विद्यालय पहुंचने और साफ सफाई के लिए किया प्रेरित
Kanpur । शासन के निर्देश पर परिषदीय प्राइमरी उच्च प्राइमरी विद्यालय में महिलाओं बालिकाओं के सम्मान स्वावलंबन को मजबूत करने के लिए मिशन शक्ति 5 योजना अभियान के तहत कल्याणपुर ब्लाक स्थित कंपोजिट विद्यालय ईश्वरी गंज बिनौर स्कूल में एक दिन के लिए पलक छात्रा को प्रिसिंपल का चार्ज दिया गया।एक दिन की प्रिंसिपल बनी पलक ने कहा कि यह सब उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है।

#kanpur

पलक ने कहा कि मेरा सपना है कि शिक्षिका बनकर भविष्य में इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाऊं। पलक ने विद्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। पलक ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने एक दिन की प्रिंसिपल दिया के निर्देशों का पालन किया।
#kanpur
विद्यालय के प्रधानाध्यापक  जमील खान ने कहा कि मिशन शक्ति केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है,बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने का एक व्यापक सामाजिक अभियान है।शासन की मंशा है कि हर बेटी को सुरक्षा एवं सम्मान मिले।
इस तरह के कार्य से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और वे अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित होते हैं।इस मौके जफर अंसारी,भावना श्रीवास्तव,हरगोविंद सिंह,ज़ैद अख्तर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...