छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से और समय से विद्यालय पहुंचने और साफ सफाई के लिए किया प्रेरित
Kanpur । शासन के निर्देश पर परिषदीय प्राइमरी उच्च प्राइमरी विद्यालय में महिलाओं बालिकाओं के सम्मान स्वावलंबन को मजबूत करने के लिए मिशन शक्ति 5 योजना अभियान के तहत कल्याणपुर ब्लाक स्थित कंपोजिट विद्यालय ईश्वरी गंज बिनौर स्कूल में एक दिन के लिए पलक छात्रा को प्रिसिंपल का चार्ज दिया गया।एक दिन की प्रिंसिपल बनी पलक ने कहा कि यह सब उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है।
पलक ने कहा कि मेरा सपना है कि शिक्षिका बनकर भविष्य में इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाऊं। पलक ने विद्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। पलक ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने एक दिन की प्रिंसिपल दिया के निर्देशों का पालन किया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक जमील खान ने कहा कि मिशन शक्ति केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है,बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने का एक व्यापक सामाजिक अभियान है।शासन की मंशा है कि हर बेटी को सुरक्षा एवं सम्मान मिले।
इस तरह के कार्य से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और वे अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित होते हैं।इस मौके जफर अंसारी,भावना श्रीवास्तव,हरगोविंद सिंह,ज़ैद अख्तर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।