Kanpur । सिंदूर कप मैच के दौरान रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और सांसद मनोज तिवारी ने पहलगाम हादसे के शिकार हुए शुभम के परिवार से मुलाकात की। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि आपरेशन सिंदूर को देशवासी कभी नहीं भूल सकते हैं।
यह हमारी सेना के शौर्य को दिखाता है। वहीं, सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आपरेशन सिंदूर भारत के वर्तमान और भविष्य के लिए महत्वपूर्ण पैगाम है। उन्होंने शुभम के पिता संजय द्विवेदी, चाचा ज्योतिषाचार्य मनोज द्विवेदी, बहन आरती और स्वजन से मुलाकात की।
कवियत्री कविता तिवारी ने शुभम के सम्मान में काव्य पाठ किया। इस दौरान एशान्या को सम्मानित किया। इससे पहले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सांसद एकादश और सेना एकादश के साथ गुब्बारे उड़ाकर मैच का उद्घाटन किया।