Tuesday, August 12, 2025
HomeकानपुरKanpur : टेंपो की टक्कर से अधेड़ की मौत

Kanpur : टेंपो की टक्कर से अधेड़ की मौत

Kanpur । कैंट में पैदल सड़क पार करते समय तेज रफ्तार टेंपो ने अधेड़ को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की खबर दी। घरवाले घायल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ब्रॉडडेड घोषित कर दिया।
कैंट के भज्जापुरवा निवासी 55 वर्षीय दिलीप फजलगंज स्थित मीरा इंटरनेशनल फर्म में नौकरी करते थे। परिवार में छोटा भाई मनोज है। पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी है और बच्चे नहीं है। मनोज के अनुसार भाई टेंपों से फैक्ट्री आते-जाते थे। बुधवार शाम करीब छह बजे वह फैक्ट्री से लौटे थे।
गोल्फकोर्स के पास टेंपो से उतरने के बाद सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार दूसरी टेंपो ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद राहगीरों के शो मचाने पर भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी।
खबर पाकर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। दिलीप को अस्पाताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी सांसे थम गई। कैंट पुलिस के अनुसार हादसे में फैक्ट्री कर्मी की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...