Kanpur । कैंट में पैदल सड़क पार करते समय तेज रफ्तार टेंपो ने अधेड़ को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की खबर दी। घरवाले घायल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ब्रॉडडेड घोषित कर दिया।
कैंट के भज्जापुरवा निवासी 55 वर्षीय दिलीप फजलगंज स्थित मीरा इंटरनेशनल फर्म में नौकरी करते थे। परिवार में छोटा भाई मनोज है। पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी है और बच्चे नहीं है। मनोज के अनुसार भाई टेंपों से फैक्ट्री आते-जाते थे। बुधवार शाम करीब छह बजे वह फैक्ट्री से लौटे थे।
गोल्फकोर्स के पास टेंपो से उतरने के बाद सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार दूसरी टेंपो ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद राहगीरों के शो मचाने पर भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी।
खबर पाकर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। दिलीप को अस्पाताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी सांसे थम गई। कैंट पुलिस के अनुसार हादसे में फैक्ट्री कर्मी की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।