घरों के बाहर सीवर का गंदा पानी भरने से लोग परेशान हो रहे बीमार
Kanpur ।मेट्रो का कम कर रही कंपनी की लापरवाही के चलते स्वदेशी मिल कंपाउंड को सीवर के पानी का तालाब बना दिया। जिसके कारण जूही बम्बुरहिया बस्ती में सीवर का पानी भरने से दुर्गंध से लोगो का जीना मुश्किल हो गया है। समस्या का हल न होने पर गले में घंटी बांध कर मेट्रो के मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
मेट्रो द्वारा गुणवत्ताविहीन डाली गई सीवर लाइन के बाद जूही गढ़ा में 25 मई को सड़क धंस स गई थी उसके बाद से ही मेट्रो द्वारा समस्या का समाधान न किए जाने और लगातार देरी करने के कारण बाद में गहरी और मुख्य सीवर लाइन भी बंद हो गई जिसकी वजह से जूही के साथ-साथ जोन 3 और जोन 5 के लगभग आधा दर्जन से अधिक वार्डों में भीषण सीवर समस्या उत्पन्न हो गई ।
सीवर भराव के चलते समस्या से जूझ रहे पार्षदों ने पिछले दिनों मेट्रो का कार्य कर रही फॉर्म सेम इंडिया के जूही स्थित ऑफिस में धरना दिया था इसके बाद मेट्रो व प्रशासन ने सेम इंडिया से समस्या के निदान के लिए कहा था तो से इंडिया ने 48 घंटे में समस्या के निराकरण की बात कही थी।
किंतु इधर लगभग 10 दिनों से जब समस्या का निराकरण नहीं हुआ और पार्षदों का दबाव सेम इंडिया व मैट्रो पर बढ़ने लगा तब सेम इंडिया फॉर्म ने जूही हमीरपुर रोड स्थित स्वदेशी कॉटन मिल पार्क में पिछले एक सप्ताह से सीवर का गंदा पानी पंप लगाकर फेंकना शुरू कर दिया जिसकी वजह से सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों के बाहर जमा होने लगा और बस्ती के लोगों का जीना मुश्किल हो गया।
बदबूदार पानी घरों के बाहर होने से लोगों को उल्टी और दस्त तक की शिकायत आने लगी, जिसकी जानकारी पार्षद पति सुनील कनौजिया ने मैट्रो के अधिकारियों को दे दी थी, पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने कहा कि जनसमस्या पैदा करने व मूलभूत जनसुविधाओं को प्रभावित करने वाले मैट्रो प्रशासन की फर्म सेम इंडिया ने पर अभी तक कोई भी कार्यवाही मैट्रो ने नही की है और सेम इंडिया के भ्रष्टाचार पर मैट्रो कारपोरेशन का वरदहस्त है, वो सोमवार को जीटी रोड स्थित मैट्रो कार्यालय के बाहर समस्याओं से मुंह बोलने वाले मैट्रो अधिकारियों को जगाने के लिए घंटा बजाकर और घंटी बांधकर प्रदर्शन करूंगी।