Monday, March 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeकानपुरKanpur : मेट्रो ने चुन्नीगंज से नरौना चौराहे तक पूरा किया सड़क...

Kanpur : मेट्रो ने चुन्नीगंज से नरौना चौराहे तक पूरा किया सड़क निर्माण; मीडियन पर लगाए 3700 पौधे

नवीन मार्केट और बड़ा चौराहा में लगाए गए स्टाइलिश लुक वाले बिजली के खंभे

Kanpur । कानपुर मेट्रो कॉरिडोर-1 (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक जमीन के नीचे अपने नेटवर्क का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। इस क्षेत्र में अंडरग्राउंड मेट्रो के दौड़ने से पहले यहां जमीन के ऊपर सड़कों की रूपरेखा भी पूरी तरह से बदल गई है। कानपुर मेट्रो की पॉलिसी रही है कि निर्माण कार्य के दौरान प्रभावित हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को पहले की तरह या पहले से भी बेहतर स्थिति में पुनर्स्थापित किया जाए।

#kanpur

इसका असर मॉल रोड पर साफ देखा जा सकता है। कानपुर मेट्रो की कुशल टीम के प्रयासों से इस क्षेत्र का इंफ्रास्ट्रक्चर ना केवल पहले से बेहतर बल्कि सुंदर भी दिखने लगा है।उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस अवसर पर कहा कि, ‘‘कानपुर मेट्रो के परियोजना कार्य से जुड़े मार्गों पर फैल रही हरीतिमा ने शहर के सड़कों की सूरत बदल दी है। पहले 9 किमी लंबे प्रॉयोरिटी कॉरिडोर (आईआईटी- मोतीझील) पर विकसित ग्रीन बेल्ट और अब चुन्नीगंज चौराहा से नरौना चौराहा तक सड़क निर्माण, पौधा रोपण और स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य पूरा होने से ट्रैफिक जाम में राहत मिलने के साथ-साथ शहर का सुंदरीकरण भी हुआ है।

बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में भी मेट्रो वायाडक्ट के नीचे ग्रीन बेल्ट का विकास किया जा रहा है। यूपीएमआरसी के अंतर्गत पूरे किए जा रहे मेट्रो परियोजनाओं में पर्यावरण संरक्षण प्रमुख कारक होता है। गुरूदेव चौराहा स्थित मेट्रो डिपो में 1 मेगावॉट का सोलर प्लान्ट, मेट्रो ट्रेनों एवं लिफ़्ट्स में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली, मेट्रो ट्रेनों में एयर कंडीशनिंग सिस्टम को नियंत्रित करने के लिए एचवीएसी प्रणाली तथा पूरे मेट्रो सिस्टम में 100 प्रतिशत एलईडी लाइटिंग जैसे प्रयासों से कंपनी और पर्यावरण दोनों को लाभ पहुंच रहा है।

*चुन्नीगंज चौराहे से नरौना चौराहे तक पूरी बनी सड़क*

विगत कुछ समय से कानपुर मेट्रो द्वारा अपने परियोजना कार्य से जुड़े सड़क मार्गों को बेहतर बनाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा था। पिछले साल से ही चरणबद्ध ढंग से सड़कों पर बैरिकेडिंग हटाकर उनके रेस्टोरेशन की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान चुन्नीगंज स्टेशन, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज स्टेशन के निकट सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य किया गया। सड़क के साथ-साथ इस स्ट्रेच पर फुटपाथ भी तैयार हो चुके हैं।

मॉल रोड के पूरी तरह बन जाने से शहर के इस प्रमुख हिस्से में यातायात को सुगम बनाने में काफी मदद मिली है। रोड अब पहले से अधिक चौड़ी हो गई है और वाहन सवार फर्राटे के साथ गाड़ी चला पा रहे हैं।

*स्टाइलिश स्ट्रीट लाइट्स बढ़ा रहे शहर की शोभा*

सड़क बनाने के बाद प्री-कास्ट मीडियन रखने का काम पूरा किया गया। मीडियन पर पेंटिंग का काम भी अब पूरा हो चुका है। इस पूरे मार्ग पर रोशनी के लिए 22-22 मीटर के अंतराल पर कुल 64 स्ट्रीट लाइट्स लगाए गए हैं। नवीन मार्केट और बड़ा चौराहा में स्टाइलिश लुक वाले स्ट्रीट लाइट्स लगे हैं जिससे इन इलाकों की सुंदरता में चार चांद लग गया है।

*मीडियन पर लगाए गए करीब 3700 पौधे*

मेट्रो ने इस स्ट्रेच पर सेंटर मीडियन में लगभग 720 वर्ग मीटर के क्षेत्र में पौधे भी लगा दिए हैं। चुन्नीगंज चौराहे की तरफ से मीडियन पर पौधे लगाने की शुरूआत की गई थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है।

पूरे स्ट्रेच में फीकस और फॉक्सटल पॉम के कुल मिलाकर लगभग 3700 पौधे लगाए गए हैं। इससे शहर की सुंदरता बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी। पौधे लगाने के साथ ही यूपीएमआरसी द्वारा इसकी नियमित देखभाल भी की जाएगी।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...