Kanpur। स्व.आत्माराम अग्रवाल स्मारक इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को पहले मैच में मेथाडिस्ट हाईस्कूल ने एलेनहाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन को सात विकेट से हराया। दूसरे मैच में केडीएमए इंटरनेशनल ने हेलिजर बार्डन स्कूल को पांच विकेट से मात दी। तीसरे मैच में बीएनएसडी इंटर कॉलेज ने यूनाइटेड पब्लिक स्कूल को 46 रन से हराया।
शनिवार को आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में पहले मैच में एलेनहाउस पब्लिक स्कूल की पूरी टीम 14 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से अबुजर ने 27 व आर्यन ने 16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में उत्कर्ष ने तीन, यर्थाथ पांडे व सिद्धार्थ ने दो-दो को आउट किया। मेथाडिस्ट हाईस्कूल ने 11.1 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में कुशाग्र ने 41 रन, सिद्धार्थ ने 27 व उत्कर्ष ने 26 रन की पारी खेली, गेंदबाजी में अबुजर, हर्ष व अर्यान ने एक-एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच उत्कर्ष को दिया गया। दूसरे मैच में हेलिजर बार्डन ने 17.5 ओवर में पूरी टीम 62 रन पर ढ़ेर हो गई। टीम से सर्वाधिक 12 रन अंशुल ने बनाए, तो गेंदबाजी में अनुपम ने चार को आउट किया।
जवाब में केडीएमए इंटरनेशनल ने 16.4 ओवर में पांच विकेट पर 63 रन बनाकर मैच जीता। जीत में आसित ने 20 व कबीर ने 19 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में राज ने दो को आउट किया।प्लेयर ऑफ द मैच आसित ने किया। तीसरे मैच में बीएनएसडी इंटर कॉलेज ने 19.3 ओवर में 92 रन बनाए। टीम से विराज निषाद ने 25 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अविरल ने चार व शौर्य ने दो को आउट किया।
जवाब में यूनाइटेड पब्लिक स्कूल की पूरी टीम 9.4 ओवर में 46 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से अविरल ने सर्वाधिक 12 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विकास, ताहिर ने तीन-तीन व मयंक ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच ताहिर को चुना गया।