Kanpur । तीन वनडे मैच के लिए 27 सितंबर को शहर आ रही भारत ए और आस्ट्रेलिया ए की टीम के खिलाड़ियों के खाने डाइट चार्ट फाइनल हो गया है। होटल लैंडमार्क में आस्ट्रेलिय ए टीम के खिलाड़ी चिकन टिक्का, रोस्ट चिकन, मेरिनेटेट चिकन, चना मसाला, कोफू, नान रोटी खाएंगे। जबकि नाश्ते में फ्रूडस, मिक्स दालें, मिक्स स्टीम वेजिटेबल का स्वाद चखेंगे।
वहीं, जबकि भारतीय ए टीम के खिलाड़ी मल्टीग्रेन, पास्ता के साथ नारियल पानी, मिक्स जूस, सैडविंच, मिनी पिज्जा का आनंद उठाएंगे। जबकि खाने में भारतीय टीम के खिलाड़ी कबाव, दाल, लहसुनी पालक, ब्लैक दाल, मक्की रोटी, फिश कबाव, थाई वेज ग्रीन करी और बाजरे की रोटी खाएंगे।
मुख्य विकेट पर गेंदबाज कर सकेंगे अभ्यास
भारत ए और आस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज में अभ्यास सत्र के दौरान मेजबान भारत ए और मेहमान आस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाड़ी मुख्य विकेट स्क्वायर पर गेंदबाजी कर पिच का मिजाज समझ सकेंगे। इसके लिए दो विकेट भी तैयार किए गए हैं, जहां पर दोनों टीम के गेंदबाज अभ्यास कर सकेंगे।
वनडे सीरीज के लिए में होने वाले तीन मुकाबलों से पहले भारत ए और आस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए छह-छह घंटे का समय मिल रहा है। इसमें तैयारियों को फाइनल रूप देकर टीमें मैदान में आमने-सामने होगी।