Saturday, April 19, 2025
HomeखेलKanpur: सहारनपुर को हराकर मेरठ बना चैम्पियन

Kanpur: सहारनपुर को हराकर मेरठ बना चैम्पियन

  • पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता

Kanpur: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को फाइनल मैच मेरठ और सहारनपुर के बीच खेला गया। जिसमें मेरठ ने सहारनपुर को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में सहारनपुर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बनाए। इसमें सार्थक सिंह ने 37, रितिक सोनकर ने 18 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नमन, वरनित, शिवम ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में मेरठ ने 13.5 ओवर में 2 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीता। जीत में सत्यम ने नाबाद 96 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो ईशु ने 27 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में सौरभ ने दो विकेट चटकाए।

श्रेष्ठ खेल के लिए सत्यम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि, बेस्ट बल्लेबाज सत्यम को और बेस्ट गेंदबाज नमन को चुना गया। वहीं, विजेता टीम को मुख्य अतिथि उपश्रमायुक्त यूपी शौम्या पाण्डेय, यूपीसीए के निदेशक रियासत अली, ग्रीनपार्क आरएसओ विजय कुमार, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...