चित्रकूट,गोवा,कालीकट,तमिलनाडु,ग्वालियर,राजस्थान,दिल्ली, ने जीते मैच
Kanpur । ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल पुरुष चैंपियनशिप में सातवें दिन सोमवार को आईआईटी मैदान, डीपीएस आजादनगर और मेडिकल कॉलेज मैदान पर आठ मुकाबले खेले गए। यह जानकारी कानपुर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के क्रीड़ सचिव प्रभाकर पांडे ने दी। मैचों के परिणाम– पहले मैच में एमजी विश्वविद्यालय चित्रकूट ने उस्मानिया विश्वविद्यालय तेलंगाना को 5-0 से पराजित किया।
दूसरे मैच में गोवा विश्वविद्यालय ने जीएनए विश्वविद्यालय पंजाब को 3-0 से हराया। तीसरे मैच में यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय झारखंड को एकतरफा मैच में 10-0 से करारी शिख्स्त दी।चौथे मैच में जॉय विश्वविद्यालय तमिलनाडु ने हेमचंद्र विश्वविद्यालय दुर्ग को 7-2 से मात दी।
पांचवे मैच में एलएनआईपीई ग्वालियर ने पारुल विश्वविद्यालय वडोदरा को 3-2 से हराया। छठवे मैच में बर्दवान विश्वविद्यालय राजस्थान ने डिब्रगढ़ यूनिवर्सिटी असम को 5-2 से पराजित किया। सातवें मैच में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने सोमानिया यूनिवर्सिटी को 3-1 से मात दी।आठवें मैच में आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ ने शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर को 8-0 से पराजित किया।