Kanpur । समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के तहत जिलाधिकारी के आदेशानुसार कल्याणपुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया।कैम्प चिकित्सा विभाग की गठित टीम के द्वारा जांच की गयी। कैम्प में 50 बच्चों का नामांकन किया गया।

जिसमें से 20 बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए गए। 5 बच्चों को लाला लाजपत राय चिकित्सालय जांच के लिए रेफर किया गया।कैम्प खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।

खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह आयोजन दिव्यांग बच्चों के लिए एक अहम पहल साबित हुआ जिससे न सिर्फ उन्हें प्रमाणिकता प्राप्त हुई बल्कि आगे की सहायता योजनाओं से जुड़ने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ इस तरह के प्रयास से बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं।

इस मौके पर स्पेशल एजुकेटर दिलीप सिंह,राकेश कुमार शर्मा, विजय कुमार,अपराजिता गुप्ता,अनुपमा शुक्ला, अर्चना सिंह,गरिमा सचान,अंजली शुक्ला,रणंजय कुमार सिंह,वीरेंद्र पुरी,अमिता,शिवांगी प्रीती,बृजनंदन
आदि उपस्थित रहे ।