Kanpur। फूलबाग स्थित ओईएफ ग्राउंड पर मंगलवार को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ी को सम्मानित किया गया। इसमें एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शॉटपुट स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता आयुध निर्माणी कानपुर के विनय अवस्थी को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही बंग्लुरू में हुई स्क्वैश प्रतियोगिता में नवनीत शुक्ला ने कांस्य पदक अपने नाम किया था।
इस उपलिब्ध पर कानपुर आयकर विभाग के क्रीड़ा सचिव एसके वर्मा, अनुराग बाजपेई, अमित शर्मा, कपिल फौजदार ने खिलाड़ियों को अंगवस्त्र व मोमेंटों देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर विजय शंकर सिंह, अमर सिंह, नरेश कुमार, अजय सिंह, मुकेश साहू, यशवंत श्रीवास्तव, सदानंद यादव, मोहम्मद यूनुस आदि रहे।