Tuesday, October 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता-2025 के विजेताओं को एम.डी.ने किया सम्मानित

Kanpur : हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता-2025 के विजेताओं को एम.डी.ने किया सम्मानित

कानपुर मेट्रो के दो प्रतिभागियों ने भाषण एवं सुलेख प्रतियोगिताओं में जीते पुरस्कार

Kanpur ।उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के लखनऊ स्थित प्रशासनिक भवन में हिंदी पखवाड़ा-2025 के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 14 से 28 सितंबर 2025 तक चले हिंदी पखवाड़े के दौरान लखनऊ, कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

#kanpur

समारोह में यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।कानपुर मेट्रो के सागर सिंह परिहार (स्टेशन नियंत्रक-सह-रेलगाड़ी चालक) ने सुलेख प्रतियोगिता में तथा अभिषेक कुमार विश्वकर्मा (कनिष्ठ अभियंता/कर्षण) ने भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

समारोह के दौरान एम.डी.सुशील कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कार्यस्थल पर हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा, “मुझे आप सभी प्रतिभागियों और विजेताओं पर गर्व है। हर वर्ष हिंदी पखवाड़े में आपकी सक्रिय भागीदारी इसे सफल बनाती है। हिंदी हमारी पहचान है — हमें इसे गर्व के साथ बोलना, लिखना और पढ़ना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...