Kanpur । आईएमए डॉक्टर्स क्रिकेट लीग 2025 में एएमसी अवेंजर्स ने के-केयरनाइटराइडर्स को चार विकेट से पराजित किया। गंगा बैराज स्थित बीसीए मैदान पर खेले गए मैच में के-केयर नाइटराइडर्स ने 25 ओवर में 159 रन बनाए।
इसमें डॉ. सौरभ ने 27 रन, जीशान अली व राघव रस्तोगी ने 23-23 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में डॉ. अंकित मल्होत्रा ने तीन, डॉ. इरफान, विशाल सेतिया ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में एएमसी अवेंजर्स ने 23.1
ओवर में नौ विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में डॉ. मानस शुक्ला ने 27 रन व मुफासा ने 25 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में चेतन ने दो, रजनीकांत, डॉ. सौरभ, डॉ. मोहित ने एक-एक विकेट झटका। श्रेष्ठ खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच डॉ. अंकित मल्होत्रा को चुना गया।