Kanpur । उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर डिस्कॉम/परियोजना टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर पहले सेमीफाइनल मैच में केस्को ने 20 ओवर में 144 रन बनाए।
इसमें मयूर तिवारी ने 75 रन की पारी खेली। जवाब में मध्यांचल की पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी और केस्को ने एक रन से रोमांचक मैच अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच मयूर तिवारी को 75 रन और पांच विकेट लेने के लिए चुना गया।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में गंगा बैराज स्थित बीसीए मैदान पर दक्षिणांचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 102 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पश्चिमांचल की टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट पर 103 रन बनाकर मैच जीता। जीत पर मैन ऑफ द मैच वरुण शर्मा को चुना गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 23 नवंबर को डीएवी ग्राउंड पर केस्को और पश्चिमांचल के बीच खेला जाएगा।


