Kanpur । मथुरा के अमित पचारा के नाबाद अर्द्धशतक और दिव्य प्रकाश की घातक गेंदबाजी के दम पर मयूर मेरिकल्स कल्याणपुर ने मंगलवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में केपीएल के दूसरे मुकाबले में सीसामऊ सुपरकिंग्स को तीन विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

वहीं सीसामऊ को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीसामऊ सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रनों का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से युवराज पाण्डेय ने 45, सार्थक लोहिया ने 24, अंकुर पवार ने 23, राजा निगम ने 22, सुधांशु चौरसिया ने 14 रनों का योगदान किया।
मयूर मेरिकल्स कल्याणपुर की तरफ से दिव्य प्रकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार, कप्तान मो. शारिम और दिव्यांशु पाण्डेय ने 2-2 और एक विकेट शौर्य़दीप पाण्डेय ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीसामऊ सुपरकिंग्स ने अमित पचारा की शानदार अर्द्धशतक के दम पर 19.3 ओवर में सात विकेट पर 161 रन बनाते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की। पचारा ने 40 गेंदों में 6 चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए।
पचारा के अलावा धनंजय यादव ने 25, कप्तान मो. शारिम ने 13, प्रियांशु पाण्डेय और सुमित सिंह राठौर ने 12-12, दिव्य प्रकाश ने 10 रन बनाए। सीसामऊ सुपरकिंग्स से अभिनव शर्मा ने तीन, अंकुर पवार ने एक विकेट लिया वहीं तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।