महापौर आपके वार्ड का कार्यक्रम शुक्रवार को मौसिना पार्क हाशमी हास्पिटल परमपुरवा के सामने वार्ड 16 में होगा।
Kanpur । महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम में गुरुवार को समस्याओं के निस्तारण हेतु वार्ड 15 मकर्राबट गंज स्थित ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क में आयोजित शिविर में वार्ड की जनता ने बताया की परशुराम वाटिका में कुछ लोगों की तरफ से निजी समिति बनाकर अवैध तरीके से उसे निजी सम्पत्ति की तरह चला रहे हैं ।
पूरे पार्क में अपने नाम का पत्थर लगाकर नगर निगम के कार्याे को अपना कार्य बता रहे हैं। लोगों ने बताया कि पार्क के अन्दर बने कमरे की चाभी किसी भी सरकारी व्यक्ति के पास न होकर अन्य व्यक्ति अपने पास रखे रहते है वही पार्क के अन्दर बने ट्रैक को भी जबरन बन्द कर दिया गया जिसके कारण वहां टहलने आने वाले लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
जिस पर महापौर ने तत्काल जोनल अधिकारी राजेश कुमार को जाॅच कर एक सप्ताह के अन्दर अपनी आख्या देने का निर्देश दिया । वही क्षेत्र में दूसरी समस्या पानी सप्लाई की थी जिस पर महापौर जी ने महाप्रबन्धक जलकल को जल्द से जल्द समस्या को निस्तारण करने के निर्देश दिये। महापौर आपके वार्ड के कार्यक्रम में कुल 16 शिकायतें आई जिसमें 3 का निस्तारण तत्काल करवा दिया।